#настал сезон дождей( - Блог Mypalllku_no_meJly

क्यों एक पल की भी जुदाई सही जाए ना
क्यों हर सुबह तू मेरी सांसों में समाये ना
आजा ना तू मेरे पास दूंगा इतना प्यार मैं
कितनी रात गुज़ारी है तेरे इंतज़ार में


कैसे बताऊं जज़्बात ये मेरे
मैंने ख़ुद से भी ज़्यादा तुझे चाहा है


सब कुछ छोड़ के आना तू सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का मौसम आया है


[foto]//foiz.pro/albums/pictures/original/1937110.jpg[/foto]


Автор: Mypalllku_no_meJly 26 Июня 2020 в 16:08
Знакомства и общение 2025